राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
Modified Date: May 21, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: May 21, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने किया। उन्होंने कहा, ‘‘मालवीय ने छेड़छाड़ कर तैयार की गई तस्वीर साझा की थी जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी का चेहरा पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ जोड़ा दिया था। इसको लेकर हम मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

मालवीय और विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुखौटे पहने प्रदर्शनकारियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारे लगाए।

 ⁠

लाकड़ा ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हम उनके आवास की तरफ कूच कर रहे थे लेकिन पुलिस हमें रोक रही है। हम देश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में उनसे सवाल करना चाहते हैं।’’

भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

बेंगलुरु में युवा कांग्रेस ने बुधवार को मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

युवा कांग्रेस के विधि विभाग ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने और कांग्रेस को तुर्किये से जोड़ने की झूठी साजिश को लेकर मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली और कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में