बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरने की कवायद, युवा कांग्रेस लगाएगी ‘रोजगार मेला’

बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरने की कवायद, युवा कांग्रेस लगाएगी ‘रोजगार मेला’

बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरने की कवायद, युवा कांग्रेस लगाएगी ‘रोजगार मेला’
Modified Date: June 23, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने के मकसद से अगले महीने पटना में ‘रोजगार मेले’ का आयोजन करेगी।

राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन 15 से 25 जुलाई के बीच होगा।

 ⁠

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेरोज़गारी पर केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारें खामोश हैं, पर युवा कांग्रेस नहीं। जयपुर और दिल्ली के बाद अब बिहार में विशाल रोजगार मेला का आयोजन होगा।’’

चिब ने दावा किया, ‘‘बिहार आज पलायन का गढ़ बन चुका है, बिहार की नीतीश कुमार सरकार और केंद्र सरकार, दोनों बिहार के युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ हैं। इसलिए युवा कांग्रेस अब पटना में रोजगार मेले का आयोजन करेगी।’’

युवा कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेले का आयोजन किया था। उसका कहना है कि इसमें 161 कंपनिया शामिल हुईं और 3391 से अधिक युवाओं को हाथों-हाथ नौकरी मिली।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में