युवा जम्मू-कश्मीर का भविष्य संवारने का संकल्प लेकर पूरे समर्पण के साथ काम करें: सिन्हा
युवा जम्मू-कश्मीर का भविष्य संवारने का संकल्प लेकर पूरे समर्पण के साथ काम करें: सिन्हा
जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को युवाओं से केंद्र-शासित प्रदेश के लिए उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का संकल्प लेने और इस दिशा में समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया।
सिन्हा ने कहा कि इतिहास उन लोगों को याद रखता है, जिन्होंने सीमाओं को चुनौती देने का साहस दिखाया, डर पर जीत हासिल की और असंभव को संभव में बदल दिया।
उन्होंने सांबा जिले के गुरहा सलाथिया में युवा विकास के लिए मार्गदर्शन और करियर परामर्श प्रकोष्ठ के सातवें वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नये विचार अपनाने चाहिए और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए।
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘युवाओं को बड़े सपने देखने चाहिए, ऊंचे लक्ष्य रखने चाहिए और पूरे साहस एवं अटूट संकल्प के साथ उन्हें हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। आपका भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के लिए एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का संकल्प लें और इस दिशा में समर्पण के साथ काम करें।’’
भाषा धीरज पारुल
पारुल

Facebook


