पत्नी के ‘एक कप चाय’ से युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश
Youth took suicide step with cup of tea युवक ने चाय के कप को फोड़कर उसकी नुकीली धार से अपनी ही गर्दन काट ली।
The couple committed suicide in a mutual dispute in Banda
Youth took suicide step with cup: बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में गृह कलह में एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक ने चाय के कप को फोड़कर उसकी नुकीली धार से अपनी ही गर्दन काट ली। इसके बाद युवक की गर्दन से खून बहने लगा। हालत गंभीर होने पर परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है।
कहासुनी में इस घटना को दिया गया अंजाम
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी मुस्तफा 25 वर्ष पुत्र मसीतुल्लाह सोमवार रात बेहोशी की हालत में घर पहुंचा था। पत्नी शाहीन ने उससे खाना खाने को पूछा तो उसने मना कर दिया। शाहीन चाय लेकर पहुंची। जिससे वह आग बबूला हो गया।
Youth took suicide step with cup: दोनों के बीच कहासुनी हुयी, मुस्तफा ने गुस्से में आकर चाय के कप को छीनकर फोड़ दिया और कप की नुकीली धार से अपनी गर्दन काट ली। मुस्तफा को लहूलुहान देखकर पत्नी के होश उड़ गये। आनन-फानन में मुस्तफा को अस्पताल ले जाया गया।

Facebook



