हैदराबाद, 31 दिसंबर (भाषा) हिंदू देवी-देवताओं पर कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर अन्वेष के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कराटे कल्याणी ने पंजागुट्टा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें प्रपंचा यत्रिकुडु के नाम से मशहूर अन्वेष पर हिंदू देवताओं का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
यासिर पवनेश
पवनेश