केरल में यूट्यूबर को बस कर्मियों पर बंदूक तानने के आरोप में हिरासत में लिया गया, बाद में रिहा

केरल में यूट्यूबर को बस कर्मियों पर बंदूक तानने के आरोप में हिरासत में लिया गया, बाद में रिहा

केरल में यूट्यूबर को बस कर्मियों पर बंदूक तानने के आरोप में हिरासत में लिया गया, बाद में रिहा
Modified Date: April 16, 2025 / 11:12 am IST
Published Date: April 16, 2025 11:12 am IST

कोझिकोड (केरल), 16 अप्रैल (भाषा) लोकप्रिय यूट्यूबर ‘थोप्पी’ को वडकारा में निजी बस के कर्मचारी पर कथित रूप से बंदूक तानने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाद में यह पता चलने पर उसे छोड़ दिया गया कि वह बंदूक वास्तव में एक एयरगन थी जिसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम को उस समय हुई जब थोप्पी की कार को एक निजी बस ने ओवरटेक कर लिया।

 ⁠

इसके बाद थोप्पी ने उस बस का पीछा किया और वडकारा में बस कर्मचारी से बहस की।

बस कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि थोप्पी ने उन पर बंदूक तान दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जांच में पाया गया कि वह बंदूक वास्तव में एक एयरगन थी, जिसके लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती। साथ ही, बस कर्मचारियों ने भी कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसलिए, उन्हें रिहा कर दिया गया।’

‘थोप्पी’ का असली नाम निहाद है। उसके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर हैं।

हाल ही में उसे मल्लापुरम में एक स्थानीय दुकान के उद्घाटन के दौरान सड़क पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने और ट्रैफिक जाम करने के मामले में भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में