चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) चेन्नई में यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को शनिवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राजनीतिक टिप्पणीकार की टीम के पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दावा किया कि शनिवार सुबह जब जांच अधिकारियों ने शंकर के घर का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने ‘‘दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और यह कहते रहे कि पुलिस को अंदर आने से पहले उनके वकीलों से बात करनी चाहिए।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो पुलिस अधिकारियों को यह कहते सुना जा सकता है कि यदि वकील उचित तरीके से जानकारी मांगेंगे तो वे गिरफ्तारी का विवरण देने और वारंट दिखाने के लिए तैयार हैं।
वीडियो में उन्होंने कहा कि पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका नहीं जाना चाहिए।
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले शंकर ने अपने ‘सोशल मीडिया हैंडल’ पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने दावा किया कि पुलिस उन्हें एक फिल्म निर्माता द्वारा दर्ज कराए गए “झूठे” मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
शंकर ने वीडियो में कहा, “पुलिस ने अक्टूबर के अंत में समन जारी किया था, और मैंने जवाब में कहा कि उक्त फिल्म निर्माता कभी मेरे कार्यालय नहीं आए और न ही मैंने ऐसे किसी वीडियो को हटाने के लिए उनसे पैसे की मांग की, जिसमें कथित तौर पर उनका अपमान किया गया हो।”
उन्होंने कहा कि पुलिस का दावा था कि उन्होंने और उनकी टीम ने निर्माता को पीटा और उनसे दो लाख रुपये “ऐंठ” लिए तथा वीडियो हटाने के लिए भारी राशि की मांग की।
शंकर ने कहा, “यह सब पूरी तरह से गढ़ा हुआ है और ऐसे घटनाएं कभी हुई ही नहीं।”
शंकर ने आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर पुलिस उनके पीछे पड़ी हुई है।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी