तिरुपति में ‘गौशाला’ जाने की अनुमति न मिलने पर वाईएसआरसीपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
तिरुपति में 'गौशाला' जाने की अनुमति न मिलने पर वाईएसआरसीपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
तिरुपति, 17 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को तिरुपति में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) गौशाला में प्रवेश से रोके जाने पर प्रदर्शन किया।
वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि गौशाला में लापरवाही के कारण कई गायों की मौत हुई है।
पुलिस द्वारा गौशाला में जाने से रोके जाने के बाद टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उनके साथ प्रदर्शन में तिरुपति के सांसद एम. गुरुमूर्ति और अन्य लोग भी शामिल हो गए।
वाईएसआरसीपी ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित तिरुमला गौशाला में ‘कुप्रबंधन’ के सबूतों को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
भुमना ने कहा, ‘सरकार ने हमें जाने से रोक दिया क्योंकि उसे सच्चाई सामने आने का डर है।’
भुमना ने प्रशासन को चुनौती दी कि वे निरीक्षण की अनुमति दें और यह साबित करें कि वहां गायों की देखरेख के मानक सही हैं।
तेदेपा नेताओं ने इससे पहले करुणाकर रेड्डी और वाईएस जगन मोहन रेड्डी को बृहस्पतिवार (17 अप्रैल) को गौशाला का निरीक्षण करने और वास्तविक स्थिति की खुद जांच करने की चुनौती दी थी।
वाईएसआरसीपी ने कहा कि उनके नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका गया। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया तथा ट्रस्ट पर गायों की सही से देखभाल ना करने का आरोप लगाया।
सांसद गुरूमूर्ति ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए उसे शर्मनाक बताया और कहा कि यह सरकार की तरफ से गौशाला में गड़बड़ी और पशुओं की देखभाल में लापरवाही की परोक्ष स्वीकारोक्ति है।
करुणाकर रेड्डी ने दावा किया कि ठीक से देखभाल न किए जाने की वजह से पिछले तीन महीनों में 100 से अधिक गायों की मौत हो गई। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की स्वतंत्र जांच की मांग की।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



