Zomato Will Deliver Food In Trains: अब ट्रेन में मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा मनपसंद खाना, सीधे ग्राहकों की सीट तक होगी फूड डिलीवरी, जानिए कैसे

Zomato Will Deliver Food In Trains: अब ट्रेन में मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा मनपसंद खाना, सीधे ग्राहकों की सीट तक होगी फूड डिलीवरी, जानिए कैसे

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 09:20 PM IST

Zomato Will Deliver Food In Trains:  अब अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और बैठे-बैठे मजेदार खाने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो Zomato आपकी पसंद का खाना सीधा आपके ट्रेन कोच तक पहुंचाएगा। Zomato के सीईओ, दीपिंदर गोयल ने घोषणा की है कि Zomato ने भारतीय रेलवे की IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के साथ साझेदारी करके यह सेवा शुरू की है। अब 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन यात्रियों को यह सुविधा मिल रही है, जिससे आपकी ट्रेन यात्रा और भी आरामदायक और मजेदार हो जाएगी।

Read More: Anant Chaturdashi 2024: इस दिन मनाया जाएगा अनंत चतुर्दशी का पर्व, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व 

सीट तक पहुंचेगा खाना 

Zomato ने इस नई सुविधा को यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। अब जब आप ट्रेन में सफर कर रहे होंगे, तो आप अपने मोबाइल से Zomato ऐप का उपयोग करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं। Zomato आपके द्वारा चुने गए स्टेशन पर आपके कोच तक खाना पहुंचाएगा। यह सेवा 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, भोपाल, और सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

Read More: AFG vs NZ Test Abandoned: बिना खेले ही बन गया सदी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड.. नहीं हो सका अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबला..

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस घोषणा को साझा करते हुए बताया, “अब @zomato आपके ट्रेन कोच में सीधा खाना डिलीवर करता है, @IRCTCofficial के साथ हमारी साझेदारी के चलते अब तक हम 10 लाख से अधिक यात्रियों को ट्रेन में खाना सर्व कर चुके हैं। अगली बार अपनी यात्रा पर इसे जरूर आजमाएं!” Zomato ने IRCTC के साथ 2023 में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सेवा की शुरुआत की थी, जिसमें पहले केवल 5 रेलवे स्टेशनों – नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी – पर यह सेवा उपलब्ध थी। यात्रियों की भारी मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, अब यह सेवा देशभर के और भी रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है।

 

Zomato Will Deliver Food In Trains:  यह सेवा न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है बल्कि उन लोगों के लिए भी जो सफर के दौरान अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेना चाहते हैं। पहले यात्रियों को स्टेशन पर उपलब्ध खाने की गुणवत्ता पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट का खाना सीधा ट्रेन में मिलने का विकल्प मिलेगा।