Delhi Assembly Election 2025 Results: कांग्रेस उम्मीदवार ने स्वीकार की अपनी हार! देश की राजधानी में इस पार्टी की सरकार बनने का किया दावा, लग सकती है ‘आप’ को मिर्ची
Delhi Assembly Election 2025 Results: कांग्रेस उम्मीदवार ने स्वीकार की अपनी हार! देश की राजधानी में इस पार्टी की सरकार बनने का किया दावा, लग सकती है 'आप' को मिर्ची
Delhi Assembly Election 2025 Results | Phorto Credit: ANI
- दिल्ली में वोटों की गिनती जारी
- कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बड़ा दावा
- मीडिया के सामने की बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025 Results दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ है, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है।
Delhi Assembly Election 2025 Results रूझानों में, विभिन्न सीटों पर BJP और आम आदमी पार्टी दोनों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के लिए अभी तक कोई सकारात्मक रुझान सामने नहीं आया है। कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है और उसका खाता भी नहीं खुला है। दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान नई दिल्ली सीट पर केंद्रित है, जहां मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा के बीच मुकाबला है। जारी रूझानों के बीच अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच कांग्रेस से उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है।
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि “इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है। ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।”
इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपना रिएक्शन दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि अभी तक उन्होंने नतीजे नहीं देखे हैं। सुबह 10.30 बजे तक आए रुझानों में बीजेपी 40 और आप 30 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस का दिल्ली में खाता नहीं खुला है।
बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।
▶️नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बयान…
▶️कहा-“भाजपा सरकार बनती दिख रही है”@_SandeepDikshit @INCDelhi #Congress #दिल्ली_विधानसभा #SarkarOnIBC24#DelhiElectionResults #DelhiElections2025 pic.twitter.com/Cp9n9QGkBm
— IBC24 News (@IBC24News) February 8, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



