नई दिल्ली : Diwali 2022: हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दिवाली की शुरुआत हो गई है। लोग लक्ष्मी पूजा के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करके माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। शुभ मुहूर्त में पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती। लेकिन हर कोई शुभ मुहूर्त को लेकर अलग-अलग समय बता रहा है। ऐसे में सभी लोग असमंजस में है कि माता लक्ष्मी पूजा कब करनी है। 24 अक्टूबर के दिन सोमवार को दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त में करने से मां महालक्ष्मी आपकी सभी मनोकांक्षाएं पूरी करेंगी।
यह भी पढ़ें : पटाखा स्टॉल में लगी आग, ,किसी के हताहत होने की खबर नहीं…
Diwali 2022: – प्रातः 6.45 से 7.30 बजे तक अमृत वेला
– 9.33 से 10.57 बजे तक शुभ वेला
– 11.59 से 12.44 बजे तक अभिजित वेला
– 1.46 से 3.10 बजे तक चंचल वेला
– 3.10 से 5.58 बजे तक लाभ अमृत वेला
– 5.59 से 8.32 बजे तक प्रदोष वेला
Diwali 2022: – प्रातः 8.34 से 10.51 बजे तक
– दोपहर के बाद 2.38 से 4.08 बजे तक
यह भी पढ़ें : प्रदेश के करीब 5 लाख अधिकारी कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, फिकी मनेगी दिवाली
Diwali 2022: – शाम 7.14 बजे से 9.11 बजे तक
रात्रि 1.42 बजे से 3.57 बजे तक
आज गोवर्धन पूजा पर बदल गई इन राशि वालों की…
2 weeks ago