Hyundai Diwali 2022 Discount: दिवाली के अवसर पर कारों पर ऑफर्स की बरसात हो रही है। मारुति, टाटा और महिंद्र के बाद अब हुंडई की कारों पर भी दिवाली स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। हुंडई यह ऑफर्स औरा, ग्रैंड आई10 नियोस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक पर दे रही है।
ध्यान देने वाली बात है कि कारों पर यह ऑफर 1 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक शोरूम में स्टॉक रहने तक लागू हैं। आइये जानते हैं हुंडई की इन कारों पर इस दिवाली कितनी बचत कर सकते हैं।
Read more: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित 6 युवतियां गिरफ्तार
Hyundai Diwali 2022 Discount: हुंडई औरा हुंडई औरा पर कंपनी अधिकतम 30,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। दिवाली ऑफर हुंडई औरा पेट्रोल और सीएनजी, दोनों पर लागू हैं। हुंडई औरा सब-कॉम्पैक्ट सेडान को भारत में 6.09 लाख रुपये से 8.87 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। यह चार वेरिएंट E, S, SX, SX+ और SX (O) में बेची जा रही है।
हुंडई औरा दो इंजनों में उपलब्ध है जिसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 बीएचपी पॉवर और 114 एनएम टॉर्क देता है। दूसरा 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 100 बीएचपी की पॉवर के साथ 172 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
हुंडई औरा को 5-स्पीड मैनुअल के साथ एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है।
last solar eclipse of the year ; इस दिन लगेगा…
4 months agoअब तक का सबसे अनोखा दिवाली ऑफर! मोबाइल के साथ…
4 months ago