Minister OP Chaudhary spoke on 'Ek Diya in the name of Ram'

Ek Diya Ram Ke Naam: ‘एक दीया राम के नाम’ पर बोले वित्त मंत्री ओपी चौधरी, ज्यादा से ज्यादा लोगों से की तेलीबांधा तालाब पहुंचने की अपील

Ek Diya Ram Ke Naam: IBC24 भी अपनी खास पेशकश ‘एक दीया राम के नाम’ के साथ इस पूरे हर्ष और उल्लास को अपने दर्शको, पाठकों के साथ साझा

Edited By :   Modified Date:  January 19, 2024 / 11:12 PM IST, Published Date : January 19, 2024/11:12 pm IST

रायपुर: Ek Diya Ram Ke Naam: आज पूरा देश राममय हैं। हर किसी को अयोध्या में 22 जनवरी के उस ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा है जब भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वह अपने घर लौटेंगे। ऐसे में IBC24 भी अपनी खास पेशकश ‘एक दीया राम के नाम’ के साथ इस पूरे हर्ष और उल्लास को अपने दर्शको, पाठकों के साथ साझा कर रहा हैं।

यह भी पढ़ें : Ek Diya Ram Ke Naam: ‘अयोध्या में सनातनियों का कार्यक्रम है, सबका कार्यक्रम है.. दुनियाभर में दीवाली जैसा उत्सव’ :CM विष्णुदेव साय

Ek Diya Ram Ke Naam:  इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘एक दीया राम के नाम’ पर हमसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस पहल के लिए मै IBC24 की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 22 जनवरी को तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इस पुनित होने वाली पुण्य मुहीम में अपना समर्थन दे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp