Daundilhara Assembly Election 2023 - डौंडीलहरा एग्जिट पोल, डौंडीलहरा चुनाव समाचार, रिजल्ट, डौंडीलहरा विधानसभा चुनाव की ताजा खबर : Daundilhara Exit Poll, Daundilhara Election News, Result, Latest News of Daundilhara Assembly Elections
 DONDI LAHARA
Region : DONDI LAHARA
District : BALOD
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर-मध्य भाग में स्थित है. इस क्षेत्र में कुल 2,15,144 वोटर्स हैं, जिनमें 1,05,433 पुरुष, 1,09,707 महिला और 4 थर्ड जेंडर शामिल हैं. यहा की आबादी में 95 फीसदी हिंदू, 2 फीसदी मुस्लिम, 2 फीसदी क्रिश्चियन और 1 फीसदी धर्म के लोग हैं. इस क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां से कांग्रेस 10 बार विजयी हुई है. लेकिन विगत समय में इस क्षेत्र में चुनावी मुद्दे बदल चुकी हैं. आज यहां के मतदाता पार्टी के बजाय समस्याओं को हल करने वाले नेताओं को मान्यता देने की राह पर है.

इस क्षेत्र की वर्तमान विधायक कांग्रेस पार्टी की श्रीमती अनिला भेड़िया हैं. उनका जन्म 25 फरवरी 1967 को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के गांम कोसमी में हुआ था. वे विभिन्न विधायकीय विभागों में कार्य कर चुकी हैं साथ ही, कांग्रेस की स्थानीय नेतृत्व टीम का अहम हिस्सा हैं.

डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र कृषि-आधारित है और दल्ली राजहरा माइंस और महामाया माइंस यहां के मुख्य उद्योग हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मजदूर आंदोलनों का लंबा इतिहास रहा है.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.