kurud assembly election 2023 - कुरुद एग्जिट पोल, कुरुद चुनाव समाचार, रिजल्ट, कुरुद विधानसभा चुनाव की ताजा खबर : Kurud Exit Poll, Kurud Election News, Result, Latest Kurud Assembly Election News
 KURUD
Region : KURUD
District : DHAMTARI
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

कुरूद, छत्तीसगढ़ राज्य का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यद धमतरी जिले का हिस्सा है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,764 है, जिसमें 1,02,055 पुरुषों मतदाता हैं. इस सीट पर 97 फीसदी हिंदू वोटर्स हैं. वहीं, साहू समाज की आबादी का करीब 60 फीसदी हिस्सा होता है. इसके अलावा, सतनामी समुदाय का प्रतिशत 18 है जबकि कुर्मी, यादव, ढीमर और सिन्हा मतदाताओं का प्रतिशत 20 है.

अब तक इस सीट पर 14 चुनाव हुए हैं, इनमें से भाजपा ने 8 बार और कांग्रेस ने 6 बार जीत दर्ज की है. भाजपा के अजय चंद्राकर ने लगातार हुए 5 चुनाव में 4 बार जीत हासिल की है. 60 वर्षीय अजय चंद्राकर कुरूद के वर्तमान विधायक हैं. उन्होंने हिंदी साहित्य से एमए की है. उनकी कुल सम्पत्ति करीब 11 करोड़ है.

यह विधानसभा क्षेत्र किसान बहुसंख्यक हैं, करीब 85 फीसदी लोग खेती से जुड़े हुए हैं. वहां खेती से संबंधित राइस मिल भी है. वर्तमान में करीब 40 राइस मिल चल रहा हैं. कुरूद में मेगा फूड पार्क, बकोरी जलाशय, केंद्रीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर आदि प्रमुख स्थल हैं. यह सीट पूर्व में अविभाजित मध्य प्रदेश के वन मंत्री यशवंत राव मेघावाले के नाम से जानी जाती थी.

कुरूद सीट की खासियत यह है कि साहू समाज की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद यहां का मतदान पैटर्न जातिगत नहीं होता है.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.