BAIKUNTHPUR
Region : BAIKUNTHPUR
District : Korea
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है. यह सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,64,752 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 82,274, महिला मतदाताओं की संख्या 81,176, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,296 और थर्डजेंडर मतदाताओं की संख्या 6 हैं. यहां साक्षरता दर 76 प्रतिशत है.

बैकुंठपुर विधानसभा सीट हमेशा से ही चर्चा में रही है. इस क्षेत्र में यहां के राजघराने का वर्चस्व रहा है. इस  कारण कोरिया के नरेश कहे जाने वाले रामचंद्र सिंहदेव इस विधानभा से 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं. उस क्षेत्र से सबसे ज्यादा बार कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. भाजपा को सिर्फ 3 बार जीत मिली है. 2088 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव ने जीत हासिल की और विधयक बनीं.

अंबिका सिंहदेव पर उनके एनआरआई पति ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उनपर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी उनसे हाथापाई करती हैं. इस खबर का काफी चर्चा हुई. इन आरोपों को विधायक ने खारिज कर दिया. अंबिका सिंहदेव ग्रेजुएट हैं. उनके दो बेटे हैं. और उनकी संपत्ति 46,471,492 रुपए है. वह राज परिवार से आती हैं और उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. वे नवीन जिला चिकित्सालय, गेज नदी में पुल और धनोहर नाला में पुल की स्वीकृति, स्टेडियम और विद्युतीकरण के लिए काम कर रही हैं.

प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस क्षेत्र की में कुछ प्रमुख स्थल राज महल, झुमका वोट क्लब, इंदिरा गांधी पार्क, मां रमदई धाम और स्वामी आत्मानंद स्कूल हैं.

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस क्षेत्र से आते हैं. साथ ही, धीरेंद्र विश्वकर्मा इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हैं.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.