भरतपुर सोनहत विधानसभा चुनाव 2023 - भरतपुर सोनहत एग्जिट पोल, भरतपुर सोनहत चुनाव समाचार, रिजल्ट, भरतपुर सोनहत विधानसभा चुनाव की ताजा खबर : Bharatpur Sonhat Assembly Elections 2023 - Bharatpur Sonhat Exit Poll, Bharatpur Sonhat Election News, Result, Latest News of Bharatpur Sonhat Assembly Elections
 BHARATPUR SONHAT
Region : Bharatpur-Sonhat
District : Korea
State : N/A
Total Electors : 158,709
MLA : Array

छत्तीसगढ़ राज्य का भरतपुर-सोनहाट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित माना जाता है. इस क्षेत्र में कुल 1,70,915 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 84,905 पुरुष, 86,004 महिला और 6 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं. वर्तमान सरकार ने कोरिया जिले का विभाजन करके मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर नाम से एक नया जिला बनाया. इसके बाद से वर्तमान विधायक कांग्रेस के गुलाब कमरो को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

विधायक गुलाब कमरो ने स्थानीय विकास के कई क्षेत्रों में योगदान दिया है. उन्होंने जिले का गठन, नागपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, जनकपुर में बिजली की व्यवस्था, आत्मानन्द स्कूलों की स्थापना, केल्हारी को तहसील का दर्जा देने आदि में अहम् भूमिका निभाई है. उनको सरकार में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा भी प्राप्त हुआ है. एक बार उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें उसमें सफलता नहीं मिली थी.

क्षेत्रीय आकर्षणों में आत्मानन्द स्कूल, डीएवी स्कूल, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, सीतामढ़ी रामवनगमन, और रमदहा वाटरफॉल शामिल हैं. इस क्षेत्र में कृषि भी एक महत्वपूर्ण उद्योग है.

विधायक कमरो धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और उनके भक्ति मूड का वीडियो शोशल मीडिया पर काफी वायरल होता रहा है.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.