Lailunga Assembly Election 2023 - लैलूंगा एग्जिट पोल, लैलूंगा चुनाव समाचार, रिजल्ट, लैलूंगा विधानसभा चुनाव की ताजा खबर : Lailunga Exit Poll, Lailunga Election News, Result, Latest News of Lailunga Assembly Elections
 LAILUNGA
Region : LAILUNGA
District : RAIGARH
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

लैलूंगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यह रायगढ़ जिले में पड़ता है. विधानसभा चुनावों में इस सीट का इतिहास रोचक रहा है. इस सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक स्व प्रेम सिंह सदार ने लगातार तीन बार जीतकर रिकार्ड बनाया था. आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित यह सीट अब कांग्रेस के विधायक चक्रधर सिंह सिदार का क्षेत्र है.

यहां उद्योगों में जिंदल जैसे कई बड़े उद्योग शामिल हैं. उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के वोट इस सीट के चुनावी परिणाम पर एक बड़ा प्रभाव डालता हैं. बेरोजगारी और आदिवासियों की जमीनों की जब्ती, धनी उद्योगों की स्थापना की वजह से स्थानीय समस्याएं हैं. जिंदल स्टील एण्ड पावर उद्योग, जिंदल पावर कंपनी के साथ-साथ और इंडस्ट्रीयल पार्क इसी क्षेत्र में स्थित हैं.

हर साल 2 अक्टूबर को यहां के ग्रामीण सत्याग्रह यात्रा निकालते हैं और कोयला खनन के खिलाफ प्रतिकात्मक विरोध जताते हैं.

लैलूंगा विधानसभा सीट में जीत का अंतर हर चुनाव में बढ़ता चला गया है. 2003 और 2008 के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने क्रमशः जीत दर्ज की, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चक्रधर सिदार ने भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया को लगभग 25 हजार मतों से हराया.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.