JioBook Launch: 31 जुलाई को Jio करेगा धमाका..! लॉन्च होगी सस्ती लैपटॉप, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
JioBook laptop Launch on 31 July : 31 जुलाई को Jio करेगा धमाका..! लॉन्च होगी सस्ती लैपटॉप, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Free Laptop Yojna
JioBook laptop Launch on 31 July : Reliance Jio सस्ते प्रोडक्ट और प्लान के लिए जाना जाता है। इसी बीच रिलायंस जियो भारत में नया JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं। Amazon वेबसाइट पर एक टीजर सामने आया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द लैपटॉप लॉन्च करेगी। Amazon ने अपने टीजर में लिखा है कि इस महीने के लास्ट तक आएगा All-New JioBook। इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।
READ MORE: पन्ना की ‘पेपर क्वीन’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, अखबारों से बना रही ऐसे अतरंगी ड्रेस, देखें वीडियो
JioBook laptop में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Amazon पर जारी टीजर के मुताबिक नया JioBook लैपटॉप भी पहले वाले मॉडल की तरह होगा।
JioBook का कलर ब्लू होगा और डिजाइन कॉम्पैक्ट होगी। टीजर में दावा किया जा रहा है कि JioBook सभी तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
Jio के अपकमिंग लैपटॉप में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग लैपटॉप में HD Video को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें अलग-अलग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकेंगे।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए JioBook में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर इससे पहले कई स्मार्टफोन में भी देखने को मिला है।
इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU मिलता है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। Jio Book में 11.6 इंच की डिस्प्ले है और इसकी बैटरी लाइफ 13 घंटे की है।
इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की eMMC स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Facebook



