Meesho October Sale: अमेजन-फ्लिपकार्ट से पहले शुरू होने जा रहा धमाकेदार सेल, 9 रुपये से मिलेंगे ये सामान
Meesho October Sale: अमेजन-फ्लिपकार्ट के मुकाबले दो दिन पहले शुरू हो रही Meesho की 'मेगा ब्लॉकबस्टर सेल...'
Meesho October Sale
Meesho October Sale: Meesho ने ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ 6 अक्टूबर से शुरू किए जाने की घोषणा कर दी है। ये सेल अमेजन-फ्लिपकार्ट के मुकाबले दो दिन पहले शुरू हो रही है। अगर आप अपने घर के लिए डेकोरेटिव आइटम लेना चाह रहे हैं या रील्स में दिखने वाले कुछ इंट्रेस्टिंग और चाइनीज टाइप दिखने वाले सामान को सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो मीशो से ले सकते हैं।
Read More: Amazon Flipkart Sale 2023: सेल शुरू होने के पहले ही मुंह के बल गिरे इन स्मार्टफोन के दाम, जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए…
कब से शुरू हो रही सेल
Meesho पर चलने वाली ये मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 6 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी। जाहिर सेल खत्म होने के बाद नवरात्रि शुरू होगी, ऐसे में आप नवरात्रों और दशहरा के लिए सस्ते दाम में सामान खरीद सकते हैं।
त्योहारी मोड में शॉपिंग
Meesho पर नवरात्रि स्पेशल, सर्दियों से जुड़े सामान और दिवाली कलेक्शन पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। सेल के दौरान मोबाइल एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़ों, किचन, होम डेकॉर और दूसरे घरेलू सामान को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
9 रुपये में मिलेगा सामान
सेल के दौरान Meesho पूरे सात दिनों तक 2 घंटे का स्पेशल शॉपिंग ऑफर पेश करेगा। इस बीच कस्टमर मात्र 9 रुपये में सामान खरीद सकेंगे। हालांकि, इस डील के लिए लिस्ट हुआ सामान लिमिटेड होगा। अगर अलर्ट मोड में शॉपिंग की जाए तो आप काफी शानदार डील क्रैक कर सकते हैं। कस्टमर्स को सुबह 8 बजे से 2 बजे के बीच हर दो घंटे में कुछ आकर्षक डील्स की पेशकश की जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी ने बताया है कि इस सेल में 300 से ज्यादा ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स काफी कम दाम में मिलेंगे।
Read More: UK Global Investors Summit 2023: खुशखबरी… इस कंपनी से हुआ 15 हजार करोड़ का MOU, प्रदेशवासियों को रोजगार समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
30 फीसदी तक के स्मार्ट कॉइन का रिटर्न
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सुपर कॉइन की तरह ही Meesho भी शॉपिंग के बदले में स्मार्ट कॉइन रिटर्न करता है। सेल के दौरान सामान खरीदने पर 30 फीसदी तक के स्मार्ट कॉइन का रिटर्न मिल सकता है। मीशो पर मिलने वाले 1 स्मार्ट कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर है। इन स्मार्ट कॉइन को आप अगला सामान खरीदते समय उपयोग करके उसका दाम कम करवा सकते हैं।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



