Nokia X30 5G: This great 5G phone launched in the market

Nokia X30 5G: मार्केट में लांच हुआ ये शानदार 5G फोन, फीचर्स जान खरीद लेंगे आप

Nokia X30 5G: This great 5G phone launched in the market, मार्केट में लांच हुआ ये शानदार 5G फोन, फीचर्स जान खरीद लेंगे आप

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:57 AM IST, Published Date : October 5, 2022/8:22 pm IST

Nokia X30 5G launch: नोकिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में 5जी फोन लांच कर दिया है। जिसका नाम Nokia X30 5G है। आपको बता दूं कि अब भारत के कुछ चुनिंदा शहरो में  5 जी नेटवर्क स्पीड देखने को मिलने वाली है। जिसको लेकर ये फोन आपके लिए शानदार हो सकता है। कमाल के फीचर्स के साथ लांच हुए इस फोन में दमदार बैटरी, फाइन डिस्प्ले और जबर दस्त रैम देखने को मिलने वाला है। स्मार्ट फोन के दो वेरियंट खरीदने के लिए मिलने वाले हैं। जिनमें एक वेरियंट वाइट कलर और दूसरा नीले कलर में मिल जाएगा।

Read More: तंबाकू उत्पादकों को लगा बड़ा झटका! GST और उत्पाद शुल्क लगा सकती है केंद्र सरकार 

इन फीचर्स के साथ लांच हुआ फोन

X30 5G की 6.43-इंच AMOLED स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Nokia X30 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, और इसमें तीन हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे मिलते हैं। इस फोन का वजन लगभग 185g है। स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे USB 3.0 के माध्यम से 33W पर चार्ज किया जा सकता है। Nokia X30 5G की डिस्प्ले में 1080p रिज़ॉल्यूशन दिया गया है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्टेड है। पानी के अंदर भी स्मार्टफोन सुरक्षित रहे इसलिए इस स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली हुई है.X30 5G के कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मॉड्यूल दिया गया है।फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ पेश हुआ है।

Read More: दिवाली से पहले घर से निकाल फेंके ये 5 अशुभ चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल नहीं बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

Nokia X30 5G Price

यूरोप में X30 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को €519 (41,405 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट को €549 (43,764 रुपये) पेश किया गया है. यूके में इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः £399 (36,605 रुपये) और £439 (40,266 रुपये) हैं।

Read More: तंबाकू उत्पादकों को लगा बड़ा झटका! GST और उत्पाद शुल्क लगा सकती है केंद्र सरकार

 
Flowers