Oneplus offer 2023 : ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लाया OnePlus, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Oneplus offer 2023 : स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी OnePlus Nord 3 5G के साथ Nord Buds
Oneplus offer 2023
नई दिल्ली : Oneplus offer 2023 : स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी OnePlus Nord 3 5G के साथ Nord Buds 2R ईयरबड्स के साथ फ्री में ऑफर कर रही है। OnePlus Nord 3 5G को भारत में OnePlus Nord CE 3 5G के साथ इस जुलाई में लॉन्च किया गया था। वहीं, Nord Buds 2R को भी इसी दौरान लॉन्च किया गया था। ये एक एंट्री-लेवल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हैं। केस के साथ इन बड्स में 38 घंटे तक की बैटरी मिलती है।
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट
OnePlus Nord 3 5G
Oneplus offer 2023 : वनप्लस द्वारा Amazon या ऑफिशियल OnePlus स्टोर से OnePlus Nord 3 5G को खरीदने पर Nord Buds 2R फ्री दे रही है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। ये नया ऑफर फोन के दोनों वेरिएंट पर लागू होगा।
Nord Buds 2R
Oneplus offer 2023 : Nord Buds 2R की बात करें तो ये 2,199 रुपये में लिस्टेड है और ये बड्स डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं। वहीं, OnePlus Nord 3 5G को ग्राहक मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
OnePlus Nord Buds 2R के स्पेसिफिेकेशन्स की बात करें तो बड्स में 12.4mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। हर बड में 36mAh की बैटरी भी दी गई है।
मिलेगी 8 घंटे तक की बैटरी
Oneplus offer 2023 : कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को सिंगल चार्ज में बड्स में 8 घंटे तक की बैटरी मिलेगी। वहीं, 480mAh की बैटरी के साथ यूजर्स को 38 घंटे तक की टोटल बैटरी भी मिलेगी। इन वायरलेस ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C कनेक्टिविटी का सपोर्ट मौजूद है। बड्स में Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus Nord 3 5G की बात करें तो ये फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Facebook



