Best 5G Smartphones: 10 हजार से लेकर 25 हजार के बीच मिल रहे ये धांसू 5जी स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर्स
Best 5G Smartphones: 10 हजार से लेकर 25 हजार के बीच मिल रहे ये धांसू 5जी स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर्स
Internet consumption by 2029
5G Smartphones: क्या आप भी कम पैसे में 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बिना समय गंवाए फटाफट ये स्मार्चफोन आप खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 10 हजार से लेकर 25 हजार के बीच है। यहां देखें 5जी स्मार्टफोन की लिस्ट…
1. Moto G34 5G
Motorola के इस स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरे के साथ 16MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी भी कंपनी ने दिया है। कीमत की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 है। वहीं, इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। ऑफर और डिस्काउंट के साथ ये आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट के जरिए खरीदने पर 5% का कैशबैक औक SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 का डिस्काउंट देगा।
2. Samsung Galaxy F15 5G
सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ वॉइस फोकस ऑन फीचर मिल रहा है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा है। इसके 4GB रैम + 128GB की कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है। अगर इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदते हैं तो आपको ऑफर और डिस्काउंट के साथ 6GB +128GB वाले वैरिएंट पर 1 हजार और 4GB +128GB वाले वैरिएंट 12,999 रुपए की छूट दोगा। साथ ही सैमसंग एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
3. Poco-X6 Neo
चाइनीज कंपनी पोको के 8GB+128GB वाले स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दी गई है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। लेकिन,एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर ये आपको 1 हजार की छूट देगा।
4. IQ Z9 5G
आईक्यू के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP की डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में उतारा है, जिसकी शुरूआती कीमत 17,999 रुपए है। HDFC बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर्स को आईक्यू Z9 5G ऑफर और डिस्काउंट के साथ 2,000 रुपए की छूट दोगा। वहीं, 3 महीनों के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन इन कस्टमर्स को मिलेगा।
5. Realme Narzo 70-Pro
रियलमी नारजो के इस फोन को कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB के साथ 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। आप बायर्स HSBC और HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पेमेंट कर 10% बचा सकते हैं।
6. Vivo T3 5G Smartphone
वीवो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं, स्पेशल ऑफर में फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।
7. Nothing Phone (2a)
नथिंग के न्यूलीलॉन्च्ड स्मार्टफोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। वहीं, 8GB+256GB की प्राइस 25,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत 27,999 रुपए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।
8. Honor X9b 5G
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 108MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ICICI, SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के खरीदने पर फ्लैट 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
9. POCO X6 Pro
पोको के इस फोन में 64MP का AI कैमरा और 6.67-इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन दी गई है। अमेजन से सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपए की इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगी।
10. Realme 12 Pro 5G and Realme 12 Pro+ 5G
रियलमी ने में दो मॉडल Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G पेश किए हैं। Realme 12 Pro 5G सीरीज में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। मेजन पर यह स्मार्टफोन ₹24,373 की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा, सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Facebook



