whatsapp new feature: WhatsApp लेकर आया ऐसा जबरदस्त फीचर, जानिए कैसे कर पाएंगे यूज़…
Whatsapp screen sharing feature WhatsApp लेकर आया ऐसा जबरदस्त फीचर, जानिए कैसे कर पाएंगे यूज़, वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।
Whatsapp screen sharing feature
Whatsapp screen sharing feature : नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ‘लैंडस्केप’ एक क्षैतिज ‘मोड’ है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है।
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दी इसके बारे में जानकारी
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।” स्क्रीन साझा करने की सुविधा से उपयोगकर्ताओं को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव’ दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी।
लैंडस्केप मोड में भी उठा सकते हैं वीडियो कॉल का आनंद
Whatsapp screen sharing feature : कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।”
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



