Xiaomi 14 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दमदार फीचर्स होंगे, जिनमें हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले, स्टाइलिश डिजाइन और बड़ा कैमरा सेंसर शामिल है। बता दें कि कंपनी इस फोन को अगले साल फरवरी में लांच करेगी।
लीक्स के अनुसार, Xiaomi 14 Pro में 50 मेगापिक्सल 1/1.29” मुख्य कैमरा होगा, जिसका वेरिएबल अपर्चर f/1.6 से f/6.0 तक होगा। वेरिएबल अपर्चर वर्तमान में सिर्फ Xiaomi के टॉप-ऑफ-द-लाइन फ्लैगशिप शाओमी 14 अल्ट्रा पर उपलब्ध है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे 14 सीरीज के प्रो वर्जन में भी उपलब्ध करा रही है। हालांकि में इस फोन का अभी तक थोड़ी सी ही डीटेल ही लीक्स हुई है, फोन के लांच के बाद ही इसकी प्राइज की जानकारी मिल पाएगी
अगर वहीं इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में Xiaomi 14 Pro में तीन 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा में 1 इंच सोनी IMX9xx सीरीज सेंसर भी लगा है। अन्य कैमरों में से एक टेलीमैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया कि स्मार्टफोन में अल्ट्रा-थिन बेजेल्स और एक नए बेस मेटेरियल के साथ 2K डिस्प्ले होगी जो यूजर्स की आंखों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी। इसके अलावा फोन में हाई-डेंसिटी 4960 mAh बैटरी और हैप्टिक्स के लिए एक बड़ी एक्स-एक्सिस मोटर मिलने की उम्मीद है।