Ira Nupur Wedding Reception: बेटी आयरा के रिसेप्शन में बेहद हैंडसम दिखे आमिर खान, देखें वीडियो

Ira Nupur Wedding Reception: बेटी आयरा के रिसेप्शन में बेहद हैंडसम दिखे आमिर खान, देखें वीडियो Aamir Khan in Ira-Nupur Wedding Reception

Ira Nupur Wedding Reception: बेटी आयरा के रिसेप्शन में बेहद हैंडसम दिखे आमिर खान, देखें वीडियो

Ira Nupur Wedding Reception

Modified Date: January 13, 2024 / 09:14 pm IST
Published Date: January 13, 2024 9:11 pm IST

Ira Nupur Wedding Reception: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान आखिरकार नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। 10 जनवरी को आयरा खान ने उदयपुर के ताज लेक पैलेस में ग्रैंड सेरेमनी के बीच आयरा और नुपूर ने एक दूसरे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई। वहीं, आज आयरा-नूपुर की शादी का रिसेप्शन मुबंई में किया जा रहा है जिसके कुछ वीडियो सामने आए हैं।

Read More: Shama Sikander Sexy Video: कड़ाके की ठंड में इस हसीना पूल के अंदर लगाया ग्लैमरस का तड़का, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस 

आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में आमिर खान डैशिंग लुक में सबसे पहले पहुंचे, उनके साथ ही बेटा जुनैद खान भी आए। पिता और बेटा एक से लुक में दिखाई दिए। बता दें कि आमिर ने ब्लैक कलर का नेहरू कॉलर्ड कुर्ता पहना था। इसके साथ सफेद पायजामा और ब्लैक शूज मैच किए थे। वहीं, बेटे जुनैद ने भी पिता की ही तरह नीले रंग का नेहरू कॉलर्ड कुर्ता पहना था। वो भी काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, दूसरे बेटे आजाद ने ब्लू कलर का सूट पहना था।

Read More: Kangana Ranaut with Mystery Man: आखिरकार कंगना को मिल ही गया ‘प्यार’! विदेशी मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ थामे दिखी एक्ट्रेस

बेटी-दामाद से पहले पहुंचे पिता और बेटे की जोड़ी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। हालांकि, इसके बाद न्यूली वेड कपल आयरा-नूपुर की भी एंट्री हुई। बता दें कि आयरा और नूपुर ने ट्रेडिशनल वियर में एंट्री ली।वेडिंग रिसेप्शन के लिए आयरा खान ने लाल रंग का लहंगा चुना। हैवी रेड लहंगे के साथ आयरा ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया। वहीं, नूपुर ने ब्लैक कुर्ता सलवार पहना था। देखें वीडियो..

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में