Be Happy Trailer| Photo Credit: Prime Video India
Be Happy Trailer: अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी डांस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के डांस के सपने को पूरा करने की जद्दोजहद में दिख रहे हैं। अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही अभिनीत फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर प्राइम वीडियो के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
क्या है फिल्म की कहानी
2 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर में आप देखेंगे कि, फिल्म की कहानी एक बच्ची के आस-पास घूमती है, जो डांसर बनना चाहती है। अभिषेक बच्चन बच्ची के पिता के रूप में नजर आ रहे हैं, जो उसका सपना सच करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए अभिनेता डांस भी सीखते हैं।
14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिीज होगी फिल्म
यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी। बता दें कि, फिल्म का निर्दशन रेमो डिसूजा ने किया है। ‘बी हैप्पी’ फिल्म का ट्रेलर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट ट्वीट करते समय एक्टर ने लिखा कि कभी-कभी सपनों को पूरा करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है। डांस के दीवानों को यह फिल्म बहुत पसंद आ सकती है।