THE MONKEY Horror Movie | Photo Credit: NEON
THE MONKEY Horror Movie: आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ने लगा है। हॉलीवुड में भी हॉरर कॉमेडी मूवी बहुत पसंद की जाती है, जो डरावनी होने के साथ-साथ आपको हंसी से लोटपोट कर देती है। हॉलीवुड में ऐसी कई सारी डरावनी फिल्में आई है जो लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है। ऐसी ही एक फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात यह है कि ये फिल्म न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि चर्चों में भी रिलीज की गई है। ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है, जो 1980 में आई स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है, इसमें एक्टर थियो जेम्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
सिनेमाघरों के साथ चर्च में भी रिलीज हुई फिल्म
गेम्सराडार डॉट कॉम के मुताबिक, द मंकी हॉलीवुड की इकलौती ऐसी फिल्म है, जो अमेरिका के सभी चर्चों के साथ सिनेमाघर में एक साथ रिलीज हुई। इसे चर्च में देखने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें 100 या उससे कम शब्दों में इस फिल्म और अपने बारे में बताना है और उसके बाद ही आप ओज पर्किन्स के डायरेक्शन में बनी द मंकी फिल्म को चर्च में देखा जा सकेगा।
क्या है फिल्म की कहानी
द मंकी फिल्म की कहानी 1980 में आई स्टीफन किंग की स्टोरी पर आधारित है। इसमें थियो जेम्स दो जुड़वां भाइयों की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जो खुद को एक शापित खिलौने बंदर से परेशान पाते हैं। जब से जुड़वां भाई बिल और हैल को अपने पिता का पुराना बंदर खिलौना मिलता है तब से भयानक मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है। वो खिलौने को फेंकने के लिए कई प्रयास करते हैं, लेकिन ये बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ता। बता दें कि, इस फिल्म का डायरेक्शन ओज पार्किंसन ने किया है और फिल्म में थियो जेम्स के अलावा तातियाना मसलनी, एलिजा वुड, क्रिश्चियन कॉनवेरी, कॉलिन ओ’ब्रायन, रोहन कैंपबेल और सारा लेवी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं।