अमिताभ बच्चन ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने की खबर को बताया फेक न्यूज, ट्वीट कर कही ये बात..
अमिताभ बच्चन ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने की खबर को बताया फेक न्यूज, ट्वीट कर कही ये बात..
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया से जुड़कर अपने सेहत की जानकारी फैंस को दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही उनके सेहत से जुड़ी एक खबर का उन्होंने खंडन किया है।
Read More News: प्रदेश अध्यक्ष सहित ये बड़े नेता नहीं करेंगे पार्टी की बैठकों में शिरकत, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री के आए थे संपर्क में
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर को फेक न्यूज बताया है। लिखा कि यह खबर गलत है, गैरजिम्मेदार है, फर्जी है। बता दें कि बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट 11 जुलाई की देर रात पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनके सेहत में सुधार हो रहा है।

Read More News: इस तारीख के पहले बुलाया जाएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, दो सत्रों के बीच नहीं होना चाहिए 6 महीने से अधिक का गैप
इस बीच आज सोशल मीडिया में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर तेजी से वायरल हो गई। इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए अभिताभ बच्चन ने तुरंत ट्वीट कर खबर को गलत बताया। मालूम होगा कि उनके साथ अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन का उपचार मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है।
Read More News: कम्प्यूटर बाबा का बड़ा ऐलान, गली- मोहल्ले घूमकर निकालेंगे ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’

Facebook



