Actor Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Actor Sahil Khan Arrested : SIT ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को हिरासत में ले लिया है। साहिल खान 'द लायन बुक ऐप' नाम

Actor Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Sahil Khan Arrested

Modified Date: April 28, 2024 / 09:29 am IST
Published Date: April 28, 2024 9:29 am IST

रायपुर : Actor Sahil Khan Arrested: महादेव बुक ऐप मामले में पुलिस, ED और SIT की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और कई बड़े चेहरों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब इस मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस SIT ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को हिरासत में ले लिया है। साहिल खान ‘द लायन बुक ऐप’ नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है। मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी। एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

यह भी पढ़ें : Janjgir News: 3 युवकों के साथ मिलकर 2 महिलाएं कर रही थी ऐसा काम, सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला 

साहिल खान छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

Actor Sahil Khan Arrested: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अब रक कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है। वहीं अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है। एक्टर को SIT की टीम ने छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

 ⁠

एक्टर साहिल खान पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे। वो सिलेब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रांड पार्टियों का आयोजन करते थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जल्द ही पुलिस केस कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से मई की शुरुआत से ही बनेंगे करोड़पति बनने के योग, पलटेगी इन राशि वालों की तकदीर, काम काज में मिलेगी तरक्की

एक्टर और फिटनेस इंफ्लुएंसर है शाहिल खान

Actor Sahil Khan Arrested: साहिल खान अभिनेता होने के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, साहिल फिल्मों में कुछ कमाल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। इसके बाद उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई और वो फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए। साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है। एक्टर अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.