Vicky Kaushal in Mahakumbh | Source : ANI
Vicky Kaushal in Mahakumbh : प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार में व्यस्त हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं। अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Actor Vicky Kaushal says, “I am feeling good. I was waiting to visit Mahakumbh. I am fortunate as I got the opportunity to come here.” https://t.co/qF4dmU1cKV pic.twitter.com/e1oTgSh35c
— ANI (@ANI) February 13, 2025
अभिनेता अपनी फिल्म ‘छावा’ की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं। फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी यसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है।