Vicky Kaushal in Mahakumbh

Vicky Kaushal in Mahakumbh : प्रयागराज पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल.. त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, बताया महाकुंभ का अनुभव

Vicky Kaushal in Mahakumbh : प्रयागराज पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल.. त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, बताया महाकुंभ का अनुभव |

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 03:29 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे।
  • विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार में व्यस्त हैं।
  • विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

Vicky Kaushal in Mahakumbh : प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार में व्यस्त हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं। अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’

read more : JPC Report on Waqf Amendment Bill Parliament : दोनों सदनों में पेश हुई वक्फ संशोधन विधेयक की JPC रिपोर्ट.. विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, मल्लिकार्जुन ने बताया ‘फर्जी रिपोर्ट’ 

अभिनेता अपनी फिल्म ‘छावा’ की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं। फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी यसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

 

 

1. विक्की कौशल ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान क्यों किया?

विक्की कौशल ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने को लेकर कहा कि वह इस मौके पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और लंबे समय से महाकुंभ का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे थे।

2. विक्की कौशल किस फिल्म के प्रचार के लिए प्रयागराज आए थे?

विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार के लिए प्रयागराज आए थे। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

3. फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल का किरदार क्या है?

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं।

4. फिल्म ‘छावा’ की सह-कलाकार कौन हैं?

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना हैं, जो फिल्म में महारानी यसुबाई का किरदार निभा रही हैं।