Actress Cancer Scar: ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने दिखाया निशान, ये इमोशनल बातें भी बताई

Cancer Scar: छवि मित्तल ने हाल ही में कैंसर की सर्जरी कराई है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी सर्जरी का निशान सभी को दिखाया है और डेयरिंग पोस्ट लिखा है।

Actress Cancer Scar: ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने दिखाया निशान, ये इमोशनल बातें भी बताई
Modified Date: December 4, 2022 / 04:19 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:19 pm IST

Chhavi Mittal Cancer Scar: टेलीविजन अभिनेत्री छवि मित्तल को बीते दिनों स्तन कैंसर का पता चला था और जिनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें गर्व से अपने निशान को दिखाते हुए देखी जा सकती है। अपने इंस्टाग्राम पर, एक्ट्रेस ने चार तस्वीरों का एक सेट साझा किया, जिसमें उन्होंने पीले रंग का गाउन पहना हुआ है। पहली तस्वीर में, वह कैमरे की ओर पीठ करके सर्जरी के बाद अपने निशान को दिखा रही हैं।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather news: प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, आज भी दिख रहे हैं बारिश के आसार

एक्ट्रेस ने लिखी इमोशनल बात

उन्होंने कैप्शन में एक छोटा सा नोट भी साझा किया, “निशान, आप शरीर पर देख सकते हैं, लेकिन आप वाहक की आत्मा पर खुदे हुए लोगों को कभी नहीं देख पाएंगे। कल जब मुझे इस निशान को दिखाने की हिम्मत मिली तो कुछ थे जो इसे देखते ही चकरा गए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Petrol Diesel Crisis : छत्‍तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का संकट | आगे और बढ़ सकती है समस्या.

वायरल हो रहा पोस्ट

Chhavi Mittal Cancer Scar: वह यह कहते हुए अपनी पोस्ट समाप्त करती हैं कि उन्हें बीमारी को हराकर एक कैंसर सर्वाइवर होने पर गर्व है, “वे मुझे उस लड़ाई की याद दिलाते हैं जो मैंने लड़ी और जो जीत मैंने हासिल की। मैं कभी भी इन लड़ाई के निशान को क्यों छिपाना चाहूंगी। यह सबूतों के साथ छेड़छाड़ होगी, हैशटैग-कैंसर सर्वाइवर होने पर गर्व है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और बेहतर खबरों के लिए यहां जाएं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com