Deepti Sadhwani in Cannes 2024: तारक मेहता की एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा, ऑरेंज गाउन में लगी बला की खूबसूरत
Deepti Sadhwani in Cannes 2024: तारक मेहता की एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा, ऑरेंज गाउन में लगी बला की खूबसूरत
Deepti Sadhwani in Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जो 24 मई तक चलेगा, जिसमें इस बार भारत से कई हस्तियां शामिल हो रही हैं। वहीं, टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ चुकीं दीप्ति साधवानी ने रेड कारपेट पर गजब कहर ढाया। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर कहर बरसाते नजर आई।
Read more: Chandu Champion First Look: लंगोट पहने ‘चंदू चैंपियन’ से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक, एक्टर का लुक देख दंग रह गए फैंस
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई को हुई थी। फेस्टिवल के पहले दिन दीप्ति साधवानी रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर, थाई हाई स्लिट ऑरेंज ट्रेल गाउन पहने उतरीं। बता दें कि दीप्ति, कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर तीन दिन वॉक करने वाली हैं। पहले दिन उन्होंने ऑरेंज कलर का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहना था। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में दीप्ति का जलवा देख फैंस भी दिल हार बैठे। दीप्ति साधवानी का दावा है कि उनके गाउन की ट्रेल अभी की सबसे लंबी ट्रेल थी।
Read more: Monalisa Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिखाई ऐसी अदाएं, फिदा हो जाएंगे फैंस
कान्स 2024 के पहले दिन फीचर फिल्म Le Deuxième Acte (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर का हिस्सा भी दीप्ति साधवानी बनीं। ग्लोबल स्टेज पर दीप्ति साधवानी का डेब्यू कमाल का था। हर जगह उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं। दीप्ति का लुक सोशल मीडीयी पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि दीप्ति साधवानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आराधना शर्मा के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘हास्य सम्राट’ जैसे शोज में नजर आई हैं। वहीं एक्ट्रेस ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’ और ‘रॉक बैंड पार्टी’ फिल्म में काम किया है। दीप्ति एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं और उन्होंने कई हरियाणवी गाने भी गाए हैं।
View this post on Instagram

Facebook



