‘नागिन 5’ की फोटो वायरल होने के बाद सक्रिय हुए एक्ट्रेस हिना खान के फैंस, लीड रोल देने की मांग

'नागिन 5' की फोटो वायरल होने के बाद सक्रिय हुए एक्ट्रेस हिना खान के फैंस, लीड रोल देने की मांग

‘नागिन 5’ की फोटो वायरल होने के बाद सक्रिय हुए एक्ट्रेस हिना खान के फैंस, लीड रोल देने की मांग
Modified Date: December 4, 2022 / 02:33 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:33 am IST

नई दिल्ली। ‘नागिन 5’ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस सक्रिय हो गए और नागिन-5 में मुख्य भूमिका के लिए हिना खान को लीड रोल दिए जाने के समर्थन में एक मुहिम सी चल गई है, फैंस ने नागिन-5 के निर्माताओं से मांग की है कि वे अपने नए सीजन में लीड रोल हिना खान को दें।

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पत्नी आलीय…

तस्वीर वायरल होने के साथ ही इस सीरियल के नए सीजन में मुख्य भूमिका के लिए दीपिका कक्कड़ से संपर्क करने की बात सामने आई थी। हालांकि, सीरियल के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स या शो की निर्माता एकता कपूर ने आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ भी पुष्ट नहीं किया है। फोटो को पहली बार इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया और फिर ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में छलका एक और आर्टिस्ट का दर्द, फैंस से मांगी 300-400 …

एक यूजर ने लिखा, ‘केवल हिना खान ही नागिन के रूप में इस शो को दूसरे लेवल पर ले जा सकती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हिना खान बेस्ट लीड हैं।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तो दीपिका को एकता कपूर के नागिन-5 के लिए संपर्क किया गया है। बता दें कि एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये बात शेयर की थी नागिन-4 खत्म होने वाला है और उनका शानदार चार एपिसोड का फिनाले होगा।

ये भी पढ़ें: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नखरीली लड़की अवतार, सुनाया ब्रेकअप का दर्द…

इस शो के निर्माता ने यह कहा कि वे जल्द ही Naagin-5 का निर्माण शुरू करेंगे, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एकता लंबे समय से दीपिका के साथ काम करने को उत्सुक थीं। अब यह देखा जाना बाकी है कि बिग बॉस-12 की विजेता दीपिका इस सीरियल के लिए हां करती हैं या नहीं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com