Malyalam Actress Meenu Muneer Claims: ‘कमरे में चल रहा था ग्रुप सेक्स, मुझे बिठाकर देखने को कहा’.. इस एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex उनकी पिछली शिकायतों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जांच से बहुत संतुष्ठ हूं।

Malyalam Actress Meenu Muneer Claims: ‘कमरे में चल रहा था ग्रुप सेक्स, मुझे बिठाकर देखने को कहा’.. इस एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex

Modified Date: October 3, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: October 3, 2024 6:30 pm IST

Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex: चेन्नई: दक्षिण भारत के फिल्म इंडस्ट्री पर पिछले कुछ समय से लगातार महिलाओं के साथ अभद्रता, शोषण जैसे आरोप लग रहे हैं जिसने इस फिल्म इंडस्ट्री पर कई गंभीर सवाल खड़े किये है। इसी कड़ी में मलयालम फिल्मो की मशहूर ऐक्ट्रेस मीनू मुनीर के एक आरोप ने हंगामा खड़ा कर दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘प्रथम छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन’ का शुभारंभ, पारंपरिक हर्बल उत्पादों और लोक कला का किया अवलोकन

hema committee report malayalam

क्या है आरोप?

 ⁠

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मशहूर फिल्ममेकर-एक्टर बालचंद्र मेनन पर गंभीर आरोप लगाए है। मीनू मुनीर ने दावा किया है कि साल 2007 में उन्हें दूसरों के साथ अश्लील वीडियो दिखने की कोशिश की गई। इससे पहले महिला कलाकार ने एक्टर जयसूर्या समेत सात दुसरे लोगों पर शारीरिक और मौखिक बदसलूक करने के आरोप लगाए थे जिससे हड़कंप मच गया था।

Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex गौरतलब हैं कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई महिआ मॉडल्स और कलाकारों ने आगे आकर खुलकर अपनी बातें रखी है। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भी अब बताया है कि बालचंद्र मेनन ने उन्हें 2007 में अपने कमरे में बुलाया और ग्रूप में सेक्स देखने के लिए मजबूर किया।

मीनू मुनीर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि मेनन ने साल 2007 में उन्हें जबरन अपने कमरे में ग्रुप सेक्स दिखाया। उन्होंने कहा, “वहां कुछ और भी लोग बैठे हुए थे जो यह सब देख रहे थे। वहां तीन लड़कियां थीं और वह खुद इसमें लिप्त थे। मैं उस कमरे से बाहर आ गई। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वहीं बैठकर यह सब देखूं।” उनकी पिछली शिकायतों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं जांच से बहुत संतुष्ठ हूं। इतना रुतबा रखने वाले एक विधायक का गिरफ्तार हो जाना आसान बात नहीं है।”

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में बड़ा बदलाव.. शो शुरू होने से पहले ही आया हैरान कर देने वाला अपडेट

Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, “वो मुझसे बदला ले रही है क्योंकि मैंने ऑफर्स पाने में उसकी मदद नहीं की। मैं उसकी मदद कैसे कर सकती हूं जब मुझे पता है कि इंडस्ट्री कैसी है। इस सबके पीछे मेरे विरोधी तत्व हैं। यह वो जंग है जिससे मुझे खुद ही निपटना है।” मुनीर का दावा है कि उन्हें मामलों को निपटाने और कॉम्प्रोमाइज के लिए फोन आते रहे है। उन्हें पैसा भी ऑफर किया गया है। एक्ट्रेस ने कहा, “अब मैं अनजान नंबर्स से आने वाले वैसे कॉल पिक नहीं करती।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown