अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया में मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो शेयर करने पर हुई कार्रवाई

अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया में मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो शेयर करने पर हुई कार्रवाई

अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया में मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो शेयर करने पर हुई कार्रवाई
Modified Date: December 4, 2022 / 06:24 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:24 am IST

मुंबई। बिग बॉस फेम अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया है। पायल की टीम ने ट्‌वीट कर ये जानकारी दी है. पायल ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर एकाउंट पर एक विवादित वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें — धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव RP मंडल ने बुलाई जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद से हिरासत में लिया, कुछ समय पहले ही पायल पर युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इस शिकायत में एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें — रमन ने CAB को बताया देश के लिए जरुरी, सीएम बघेल के …

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है, जिसे मैंने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था, अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है’। इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान पुलिस, पीएमओ, होम मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट को टैग किया है।

ये भी पढ़ें —NCP नेता छगन भुजबल बोले- गाय को माता नहीं मानते थे …

बता दें कि पायल पर आरोप है कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी पं. मोतीलाल नेहरू के परिवार की महिलाओं और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा-66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि पायल ने ये वीडियो 21 सितंबर को फेसपुक पर अपलोड किया था, जिसके बाद से ही इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uyR2h72ZTLg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com