Sanya Malhotra on Jawan: ‘किंग खान के साथ काम करना मेरा बचपन का सपना था..’ गर्ल्स गैंग की अभिनेत्री ने शेयर किया अनुभव
Sanya Malhotra on Jawan: 'किंग खान के साथ काम करना मेरा बचपन का सपना था..' गर्ल्स गैंग की अभिनेत्री ने शेयर किया अनुभव
Sanya Malhotra on Jawan
Sanya Malhotra on Jawan: दंगल में पहलवान बबीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का करियर भले ही अभी छोटा है लेकिन उन्होंने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। सान्या मल्होत्रा हाल ही में शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान की गर्ल्स गैंग का हिस्सा है, जो अमीरों को लूटने और गरीबों की मदद करने के रॉबिनहुड-एस्क मिशन में उनकी सहायता करती है।
Read more: Taran Adarsh’s tweet on Jawan: हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही जवान, तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा- इंतज़ार करें, पिक्चर अभी बाकी है..
सान्या की फिल्म में एक इमोशनल बैकस्टोरी है और वह एटली की फिल्म में हार्डकोर स्टंट भी करती नजर आ रही हैं। चूंकि जवान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, इसलिए अभिनेत्री रोमांचित और उत्साहित है। वहीं, सान्या ने जवान में किंग खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा, “शाहरुख सर के साथ काम करना मेरा बचपन का सपना था और आखिरकार यह पूरा हो गया। सान्या ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।” उनसे। वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। वह बेहद विनम्र व्यक्ति हैं। मैं उन्हें सेट पर बहुत ध्यान से देखती थी। मैं उनके आचरण के तरीके को देखती थी। मैं हर बार आश्चर्यचकित रह जाती हूं। अब मुझे समझ में आया कि लोग उनसे इतना प्यार क्यों करते हैं।’
Read more: Sofia Ansari Sexy Video: सोफिया अंसारी ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, छोटी सी ड्रेस पहनकर दिए ऐसे-ऐसे पोज, देखें वीडियो
बता दें कि सान्या मल्होत्रा ने कई छोटे बजट की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों जैसे लूडो, पगलैट, बधाई हो, कटहल और जवान जैसी फिल्मों में अभिनय किया, जो उनकी नवीनतम रिलीज और करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी। बबीता फोगाट के बाद सीधा जवान की गर्ल्स गैंग का हिस्सा बनना अभिनेत्री के लिए बेहद चैलेंजिंग रहा है। वह कई बड़े सितारों के साथ भी काम कर चुकी हैं। सान्या के सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर्स हैं और लोग उनको बहुत प्यार भी देते हैं।
#WATCH | Sharing her experience of working with King Khan in Jawan, actor Sanya Malhotra said, “It was my childhood dream to work with Shah Rukh Sir and it finally got fulfilled. I feel lucky that I got the opportunity to work with him and learn so much from him. He is not only a… pic.twitter.com/p0m19ZzvWR
— ANI (@ANI) September 12, 2023
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

Facebook



