दो दिन में ही फ्लॉप हुई आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म गुमराह, जाने फिल्म का बजट और कुल collection…
दो दिन में ही फ्लॉप हुई आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म गुमराह : Aditya Roy Kapur's new film Gumrah flopped in two days, know the budget and total collection of the film...
मुंबई। आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म गुमराह अपने शुरुआती दो दिनों में ही फ्लॉप हो गईं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जीरो हाइप थी। मेकर्स ने इस फिल्म को कम प्रचार प्रसार के साथ रिलीज कर दिया । जिसके कारण आदित्य के डायहार्ट फैन भी इस फिल्म को देखने नहीं गए। गुमराह पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़े : डरा रहा कोरोना, ताजा आंकड़ों ने तोड़ा 223 दिन का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सात हजार से ज्यादा मरीज
दूसरे दिन फिल्म ने कितना कमाया और आज के टाइम में ये फिल्म कितने शो काउंट के साथ सिनेमाघरों में चल रही है। इसकी कोई जानकारी अभी तक नही आई। इस फिल्म को बुरी तरह से फैंस ने नकार दिया और ये फिल्म अपने शुरुआती दो दिनों में ही सुपर फ्लॉप हो गई। आपको बता दे कि आदित्य रॉय कपूर की गुमराह तमिल सिनेमा की सुपरहिट फिल्म थडम का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। Orignal film काफी ज्यादा सफल रही। इस फिल्म के कई भाषाओं में रीमेक बनाए गए है।
यह भी पढ़े : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने रचा कीर्तिमान, हार के बावजूद हो रही जमकर चर्चा…

Facebook



