सुनील शेट्टी की बातों को सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे जैकी श्रॉफ, महानायक अमिताभ बच्चन के आखों में भी आए आंसू
After listening to Sunil Shetty's words, Jackie Shroff started crying bitterly
नई दिल्लीः बॉलीबुड की मशहुर अभिनेता शामिल सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों एक साथ काम किए है। एक दौर में दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचाया है। यही वजह है कि दोनों की लोकप्रियता लोगों के बीच में बनी रही।
READ MORE : क्लास में छात्राओं को निर्वस्त्र कर नचा रहा था शिक्षक, अचानक आ धमके ग्रामीण, आरोपी की हुई जमकर धुनाई
हाल ही में दोनों मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर नजर आए। दोनों स्टार्स अमिताभ बच्चन के इस शो के ‘शानदार शुक्रवार’ स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे। मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है। इस एपिसोड को 24 सितंबर को रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा।
READ MORE : हाथियों के आसपास सेल्फी व वीडियो लेने वालों की अब खैर नहीं, होगी कानूनी कार्रवाई
इस दौरान जब सुनील ने बीतें दिनों के किस्से सुनाए तो जैकी श्रॉफ अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। खुद सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। जैकी श्रॉफ ने फिर सुनील शेट्टी को माथे पर किस किया। उनकी ऐसी अटूट दोस्ती और प्यार को देख अमिताभ भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। वह बोले, ‘आजकल के जमाने में बहुत कम होती है ऐसी दोस्ती।’

Facebook



