Shehnaaz Gill Latest Photos : महीनों बाद Shehnaaz Gill के चेहरे पर दिखी खुशी, दोस्त की सगाई में बनीं महफिल की जान, देखें तस्वीरें
After months, happiness was seen on Shehnaaz Gill's face, the life of Mehfil became a friend's engagement, see photos
- Shehnaaz Gill Sidharth Shuklaसिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को खोने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बुरी तरह सदमे में चली गई थीं। लेकिन अब उन्होंने खुद को धीरे-धीरे संभालना शुरू कर दिया है। शहनाज काम पर वापस लौट आई हैं और खूब इंजॉय भी कर रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill Photos शहनाज हाल ही एक दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचीं, जहां उनका स्टाइलिश अंदाज देख सभी चौंक गए। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill Images शहनाज ने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और ‘जिंगाट’ गाने पर डांस भी किया। इंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शहनाज डांस करती दिख रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill Photos पार्टी में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, मोनालिसा, विक्रांत सिंह और कमीडियन व होस्ट परितोश त्रिपाठी भी शामिल हुए। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill Black Outfit शहनाज यहां ब्लैक शिमरी आउटफिट पहनकर पहुंची थी. उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर टाई किया हुआ था. शहनाज को इस तरह से देखकर फैंस को काफी राहत मिली है। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill New Images शहनाज गिल को अब उनके पुराने अवतार में देखना काफी सुकून भरा है। उन्होंने अपने बाकी दोस्तों संग भी इस सगाई की पार्टी में एंजॉय किया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपना लुसिफर सीरीज का एक पोस्ट शेयर किया था। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
- Shehnaaz Gill दरअसल ये नेटफ्लिक्स का एक प्रमोशनल वीडियो था। इसमें शहनाज गिल लुसिफर के सीरीज के लीड एक्टर टॉम एलिस के साथ थीं। लोगों ने तो ये तक अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि क्या शहनाज लुसिफर के किसी सीजन में नजर आने वाली हैं। (फोटो आभार : Instagram @iamkenferns)
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook









