रणवीर के बाद अब आसिम रियाज ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग
Asim Riaz shared nude pictures : रणवीर सिंह ने जबसे न्यूड फोटोशूट करवाया है तबसे यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक
Asim Riaz
मुंबई : Asim Riaz nude pictures : रणवीर सिंह ने जबसे न्यूड फोटोशूट करवाया है तबसे यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक चर्चा में है। बॉलीवुड सेलेब उनके इस फोटोशूट पर जानकर रिएक्शन दे रहे हैं। न्यूड फोटोशूट को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच एक और मॉडल ने अपना न्यूड फोटोशूट करवाया है।
आसिम रियाज ने शेयर किए न्यूड फोटो
Asim Riaz shared nude pictures : यह अभिनेता और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज है। फिटनेस फ्रीक आसिम रियाज अपनी रिप्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें उन्हें न्यूड पोज करते देखा जाता सकता है। आसिम की फिट बॉडी ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह 2017 का फोटोशूट है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आसिम की फोटो देखकर खुश हुए यूजर्स
Asim Riaz shared nude pictures : आसिम रियाज लगातार अपने न्यूड फोटोज को शेयर कर रहे हैं। लेटेस्ट फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रणवीर से प्रेरणा लेते हुए।’ इसपर कुछ यूजर्स ने मजे भी लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर भाई ने सबको बिगाड़ दिया। दूसरे ने लिखा, ‘भाई कुछ ज्यादा नहीं हो गया?’ एक और ने लिखा, ‘हाय गर्मी.’ ढेरों फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी भी कमेंट की हैं। फैंस आसिम के इस अवतार को देख काफी खुश गए हैं।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



