रणवीर के बाद अब आसिम रियाज ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग

Asim Riaz shared nude pictures : रणवीर सिंह ने जबसे न्यूड फोटोशूट करवाया है तबसे यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक

रणवीर के बाद अब आसिम रियाज ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग

Asim Riaz

Modified Date: December 4, 2022 / 03:45 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:45 am IST

मुंबई : Asim Riaz nude pictures : रणवीर सिंह ने जबसे न्यूड फोटोशूट करवाया है तबसे यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक चर्चा में है। बॉलीवुड सेलेब उनके इस फोटोशूट पर जानकर रिएक्शन दे रहे हैं। न्यूड फोटोशूट को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच एक और मॉडल ने अपना न्यूड फोटोशूट करवाया है।

यह भी पढ़े : IND Vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हारा भारत, डेवोन थॉमस ने खेली 31 रन की धमाकेदार पारी, सीरीज 1-1 से की बराबर 

आसिम रियाज ने शेयर किए न्यूड फोटो

Asim Riaz shared nude pictures :  यह अभिनेता और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज है। फिटनेस फ्रीक आसिम रियाज अपनी रिप्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें उन्हें न्यूड पोज करते देखा जाता सकता है। आसिम की फिट बॉडी ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह 2017 का फोटोशूट है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

यह भी पढ़े : UN चीफ एंतोनियो गुतारेस का बड़ा बयान आया सामने, कहा – परमाणु विध्वंस से महज एक कदम दूर है दुनिया 

आसिम की फोटो देखकर खुश हुए यूजर्स

Asim Riaz shared nude pictures :  आसिम रियाज लगातार अपने न्यूड फोटोज को शेयर कर रहे हैं। लेटेस्ट फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रणवीर से प्रेरणा लेते हुए।’ इसपर कुछ यूजर्स ने मजे भी लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर भाई ने सबको बिगाड़ दिया। दूसरे ने लिखा, ‘भाई कुछ ज्यादा नहीं हो गया?’ एक और ने लिखा, ‘हाय गर्मी.’ ढेरों फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी भी कमेंट की हैं। फैंस आसिम के इस अवतार को देख काफी खुश गए हैं।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.