Leo On Netflix : सिनेमाघरों के बाद अब Netflix पर रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म LEO, लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार
Leo On Netflix : थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म लियो Netflix पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर
Leo On Netflix
मुंबई : Leo On Netflix : थलापति विजय की धमाकेदार फिल्म लियो ने सिनेमाघरों में जमकर ग़दर मचाया। दर्शकों ने इस फिल्म को जमकर प्यार दिया। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई। वहीं जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे वो फिल्म का OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
Netflix पर रिलीज होगी लियो
Leo On Netflix : थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म लियो Netflix पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर को विश्व स्तर पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा त्रिशा भी मुख्य भूमिका में हैं।
Annan vararu vali vidu💥#Leo is coming to Netflix on 24th Nov in India and 28th Nov Globally in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada & Hindi. https://t.co/FFH4bSjrNW
— Netflix India (@NetflixIndia) November 20, 2023
एक्शन थ्रिलर फिल्म है लियो
Leo On Netflix : फिल्म लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें थलापति विजय एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प कहानी होने की उम्मीद है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

Facebook



