Aishwarya Rai ने थामा South Superstar का हाथ, तृषा कृष्णन देंगी साथ…

Aishwarya Rai ने थामा South Superstar का हाथ : Aishwarya Rai holds the hand of South Superstar, Trisha Krishnan will support...

Aishwarya Rai ने थामा South Superstar का हाथ, तृषा कृष्णन देंगी साथ…
Modified Date: January 19, 2023 / 04:02 pm IST
Published Date: January 19, 2023 4:02 pm IST

मुंबई । AISHWARYA RAI KE SATH ROMANCE KARENGE AJITH KUMAR  अजीत कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म थुनिवु को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस में धमाका मचा रही है। थलापति विजय की फिल्म से थुनिवु डे वन से आगे चल रही है। थुनिवु ने दुनियाभर से 165 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अजीत की ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है।

यह भी पढ़े : Boycott का नहीं हुआ कोई असर, एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की ‘पठान’ ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए 

थुनिवु की मिली भारी सफलता के बीच मेकर्स ने अजीत कुमार की नई फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो थाला अजित की नई फिल्म में ऐश्वर्या रॉय बच्चन उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी। अजित कुमार की एके 62 में अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ सकती हैं। सुनने में आया है कि पोन्नियिन सेल्वन स्टार तृषा कृष्णन के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इस फिल्म में नजर आएंगी।

 ⁠


लेखक के बारे में