अजय देवगन का जलवा बरकरार, रोके नहीं रुक रही ‘दृश्यम 2’ की कमाई…
अजय देवगन का जलवा बरकरार : Ajay Devgan continues to shine, the earnings of 'Drishyam 2' are not stopping...
'Drishyam 2' became the highest grossing film of the year...
मुंबई । अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है। फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि दृश्यम 2 ने अपने तीसरे शनिवार 8.45 करोड़ का जोरदार बिजनेस किया है। फिल्म रविवार को भी 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन जाएगी।
यह भी पढ़े : अजय देवगन का जलवा बरकरार, रोके नहीं रुक रही ‘दृश्यम 2’ की कमाई…
रणबीर कपूर की ब्रम्हास्त्र ने हिंदी बेल्ट में 230 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं कार्तिक की भूलभुलैया 2 ने हिंदी बेल्ट से 180 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसका रिकॉर्ड दृश्यम 2 आज यानि रविवार को तोड़ देगी। यदि अजय देवगन की फिल्म इसी तरह से आगे बढ़ती रही तो कमाई के मामलें में दृश्यम 2 ब्रम्हास्त्र से भी आगे निकल जाएगी।
#Drishyam2 witnesses significant growth on Day 16… Crosses ₹ 175 cr… Begins its glorious journey towards ₹ 200 cr… [Week 3] Fri 4.45 cr, Sat 8.45 cr. Total: ₹ 176.38 cr. #India biz. pic.twitter.com/0HC6xLpAnZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2022

Facebook



