अजय देवगन की ये फिल्म तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड, यकीन ना हो तो टीजर देख लीजिए
अजय देवगन की ये फिल्म तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड : Ajay Devgan's film will break Pathan's record, if you don't believe then watch the teaser
'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana
मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को सिंघम स्टार ग्रैंड लेवल पर बना रहे है। आज फिल्म का एक गाना नजर लग जाएगी रिलीज हुआ है। जो फिल्म के लिए काफी हाइप बनाने वाला है। भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है। लेकिन कैथी में कार्थी शिवकुमार के किरदार को काफी रहस्यमय दिखाया गया था।
जबकि भोला में अजय देवगन के किरदार के बारें में काफी सारी बाते सामने आ रहे है। भोला में अजय अमला पॉल के पति का किरदार निभाएंगे। जबकि ओरिजनल वाली फिल्म में कार्थी के पत्नी के बारें में कुछ बताया नहीं गया है। भोला में रोमांटिक एंगल दिखाया गया है। जबकि कैथी में रोमांस का नामो निशान नहीं था।
पिंकविला की रिपोर्ट्स की माने तो भोला की मूल कैथी फिल्म जैसी रहेगी लेकिन इसकी बाकी की कहानी हिंदी बेल्ट के अनुसार गढ़ी गई है। मूल फिल्म पूरी तरह से थ्रिल और सस्पेंस से भरा हुआ था वहीं भोला मास एंगल काफी ज्यादा डाला गया है। कुल मिलाकर ये फिल्म साल 2023 की बड़ी हिट साबित हो सकती है। रीमेक वाला ठप्पा इस पिक्चर को कुछ खास नुकसान पहुंचाने वाला नहीं है।

Facebook



