अजय देवगन की ये फिल्म तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड, यकीन ना हो तो टीजर देख लीजिए

अजय देवगन की ये फिल्म तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड : Ajay Devgan's film will break Pathan's record, if you don't believe then watch the teaser

अजय देवगन की ये फिल्म तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड, यकीन ना हो तो टीजर देख लीजिए

'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana

Modified Date: February 20, 2023 / 08:29 pm IST
Published Date: February 20, 2023 8:29 pm IST

मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को सिंघम स्टार ग्रैंड लेवल पर बना रहे है। आज फिल्म का एक गाना नजर लग जाएगी रिलीज हुआ है। जो फिल्म के लिए काफी हाइप बनाने वाला है। भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है। लेकिन कैथी में कार्थी शिवकुमार के किरदार को काफी रहस्यमय दिखाया गया था।

यह भी पढ़े :  सावधान! एक क्लिक में खाते से गायब हुए 24 लाख रुपए, जानें कैसे एक झटके में उड़ी जिंदगी भर की कमाई 

जबकि भोला में अजय देवगन के किरदार के बारें में काफी सारी बाते सामने आ रहे है। भोला में अजय अमला पॉल के पति का किरदार निभाएंगे। जबकि ओरिजनल वाली फिल्म में कार्थी के पत्नी के बारें में कुछ बताया नहीं गया है। भोला में रोमांटिक एंगल दिखाया गया है। जबकि कैथी में रोमांस का नामो निशान नहीं था।

 ⁠

यह भी पढ़े :  India news today 20 february live update: महू में हुई बड़ी घटना! छात्र ने महिला प्रोफेसर को जिंदा जलाया, पीड़िता निजी अस्पताल में भर्ती

पिंकविला की रिपोर्ट्स की माने तो भोला की मूल कैथी फिल्म जैसी रहेगी लेकिन इसकी बाकी की कहानी हिंदी बेल्ट के अनुसार गढ़ी गई है। मूल फिल्म पूरी तरह से थ्रिल और सस्पेंस से भरा हुआ था वहीं भोला मास एंगल काफी ज्यादा डाला गया है। कुल मिलाकर ये फिल्म साल 2023 की बड़ी हिट साबित हो सकती है। रीमेक वाला ठप्पा इस पिक्चर को कुछ खास नुकसान पहुंचाने वाला नहीं है।

यह भी पढ़े :  KHANDWA: पर्यावरण बचाने नगर निगम की अनोखी पहल! प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए बड़े स्तर पर चलाया जाएगा ये अभियान

 


लेखक के बारे में