एक चट्टान, सौ शैतान….. बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने आ रहे ‘भोला’
एक चट्टान, सौ शैतान..... बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने आ रहे 'भोला' : AJAY DEVGN - TABU: ‘BHOLAA’ SECOND TEASER ON 24 JAN…

'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana
मुंबई । Ajay devgn break all record, create a history अजय देवगन इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म भोला में बिजी है। बीते दिन अजय देवगन ने फिल्म से अपना और तब्बू का पहला लुक जारी किया था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। दृश्यम 2 के रिलीज के दो हफ्ते के भीतर ही अभिनेता ने अपनी फिल्म भोला का टीजर जारी कर दिया था। जो आते ही सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा था।
Ajay devgn break all record, create a history फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा लेकिन दिसंबर महीने से अजय अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। जिसके कारण इस फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा बना हुआ है। इसी बीच अजय ने अपनी फिल्म का दूसरा टीजर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो 24 जनवरी का भोला का दूसरा टीजर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : इस दिन आएगा ‘रणबीर कपूर’ की नई फिल्म का ट्रेलर, फैंस बोले – बस अब और इंतजार नहीं होता !