Agent release date lock

एजेंट का धमाकेदार टीजर रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज…

एजेंट का धमाकेदार टीजर रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज :AKHIL AKKINENI - MAMMOOTTY: PAN-INDIA FILM 'AGENT' RELEASE DATE LOCKE

Edited By: , February 4, 2023 / 08:33 PM IST

मुंबई । साउथ फिल्मों के मशहूर स्टार अखिल अक्किनेनी की नई फिल्म एजेंट की रिलीज डेट लॉक हो गई है। फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को इससे पहले भी कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है।Agent एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसे सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्ट कर रहे है।

यह भी पढ़े ; छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए क्या होगा सिलेबस? क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा? यहां जानिए सभी सवालों के जवाब

सुरेंद्र ने इससे पहले रेस गुर्रम औऱ सई रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके है। वहीं एजेंट फिल्म में अखिल के साथ मलयाली सिनेमा के सुपरस्टार ममूट्टी दिखाई देंगे। इस पैन इंडिया फिल्म को 28 April 2023 को रिलीज होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक