एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कह दिया Bye, सोशल मीडिया पर मची सनसनी, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शंस
Alia Bhatt says bye to glam fame एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक 'ग्लैम फेम' तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं।
Alia Bhatt says bye to glam fame
Alia Bhatt says bye to glam fame : मुंबई। आलिया भट्ट अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कम उम्र में आज वो सबकुछ हासिल कर लिया है, जिसे पाने की चाह हर कलाकार करता है। बीते साल आलिया ने पति रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, इसके बाद उन्होंने काम पर आने में देरी न करते हुए अपने आपको पहले से भी ज्यादा फिट कर लिया है। झलक उनके सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती है।
इंस्टाग्राम में शेयर की पोस्ट
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ‘ग्लैम फेम’ तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। उनकी इस सेक्सी तस्वीर को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। आपको बता दें कि साटन, ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस में आलिया काफी खूबसूरत और क्लासी लग रही हैं। उनके कॉन्ट्रास्टिंग लॉन्ग ईयररिंग्स उनके ओवरऑल स्टाइलिश लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Alia Bhatt says bye to glam fame
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Alia Bhatt says bye to glam fame : आलिया ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘माई ग्लैम फेम… ओके बाय…’ एक्ट्रेस की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर शेयर की हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई। वहीं एक प्रशंसक ने लिखा, ‘वो पूर्णता की परिभाषा है’, एक अन्य प्रशंसक ने उन्हें ‘खूबसूरत क्वीन’ कहा। रिया कपूर और अन्य लोगों ने फोटो पर दिल के इमोजीस शेयर किए।

Facebook



