सोनाली बेंद्रे के बेटे के सामने सभी Starkid फेल, तस्वीर देख के खुद को रोक नहीं पाओगे
All Starkid fail in front of Sonali Bendre's son, will not be able to stop myself after seeing the picture :
मुंबई । सोनाली बेंद्रे एक टाइम में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हुआ करती थी। बलवान, टक्कर, दिलजले और मेजर साब जैसी कई सुपरहिट फिल्में अभिनेत्री ने इंडियन सिनेमा को दी है। अजय और सुनील शेट्टी के साथ उनकी केमेस्ट्री बड़े पर्द पर आग लगा देती थी। अभिनेत्री बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर The Broken News नाम के सीरीज से डेब्यू कर रही है।

आज हम सोनाली के बेटे रणवीर के बारें में बात करेंगे, जो B-town के फेमस स्टार किड में से एक है। लेकिन उनके बारें में बहुत कम ही लोग जानते हैं। क्यों कि रणवीर अन्य स्टारकि़ड की तरह लाइम लाइट में नहीं रहते। शायद इसी कारण लोग सोनाली के बेटे रणवीर के बारें में बहुत कम ही जानते है। तस्वीर में रणवीर अपनी मां और पिता गोल्डी बहल के साथ नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में देखा जा सकता है और उनके पीछे लेफ्ट साइड में पति गोल्डी बहल और राइट में बेटे रणवीर खड़े हैं। ये फैमिली फोटो बहुत ही प्यारी है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणवीर बड़े हो चुके हैं और हाइट में लगभग अपने पापा तक पहुंच गए हैं।

Facebook



