अमिताभ और धर्मेंद्र को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे बंगले
अमिताभ और धर्मेंद्र को मिली जान से मारने की धमकी : Amitabh and Dharmendra received death threats, said - will blow up the bungalows with bombs
मुंबई। Amitabh and Dharmendra received death threats अमिताभ और धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों दिग्गजों हिंदी सिनेमा के गुजरे दौर के सुपरस्टार रहे है। ऐसे में सरकार इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती है।
read more: गरीबों को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा ऐलान
Amitabh and Dharmendra received death threats मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने का दावा करने वाला एक फोन आया है। उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी, जिसकी आगे की जांच जारी है।
Amitabh and Dharmendra received death threats फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि 25 लोग मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस दादर पहुंच चुके हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल कॉलर को पकड़ने के लिए मामले की जांच कर रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह फर्जी कॉल है या नहीं।

Facebook



